आसमान से चक्कर खाकर जमीन पर गिरा बाज, पांच मिनट तक रहा बेहोश

Eagle fell to the ground after getting dizzy from the sky

By SANJAY KUMAR | April 24, 2025 7:55 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले में पड़ रही भीषण गर्मी वे तेज धूप के कारण इंसान तो क्या बेजुबान पक्षी भी काफी परेशान है. शरीर जलाने वाली तेज धूप के कारण गुरुवार की दोपहर एक बाज (पक्षी) चक्कर खाकर आसमान से जमीन पर आ गिरा. मामला शहर के मोतीझील ओवरब्रिज से सटे स्टेशन रोड स्थित एक मंदिर के पास की है. सड़क पर बाज को गिरा देखकर ट्रैफिक जवान अभिषेक कुमार उसके पास में पहुंचा. बाज की आंखें बंद थी. उसका शरीर पूरा गर्म था. ट्रैफिक जवान ने बाज को अपनी गोद में उठाया और उसको छांव में ले गया. फिर, नल पर ले जाकर उसको नहलाया तो उसकी आंख खुली. कुछ देर बाद बाज को पानी पिलाया वह पूरी तरह से होश में आ गया. बाज उड़ ना जाये, इसके लिए उसको छांव में ही पैर में रस्सी बांधकर 30 मिनट तक रखा. फिर, वन विभाग की टीम को बुलाकर बाज को उनके हवाले कर दिया.

ट्रैफिक जवान अभिषेक कुमार ने बताया कि वह मोतीझील ओवरब्रिज के नीचे दोपहर में ड्यूटी कर रहा था. इस बीच देखा की आसमान से एक पक्षी नीचे गिर रहा है. वह दौड़ते हुए पहुंचा तब तक पक्षी जमीन पर गिर चुका था. उसके पास पहुंचा तो देखा कि बाज था. प्यास व तेज धूम से वह बेहोश हो चुका था. इसके बाद उसे गोद में लेकर छांव में ले गया. वहां नल पर ले जाकर पानी से नहलाया तब आंख खुली. फिर पानी पिलाया और सुरक्षित वन विभाग को सौंप दिया. बाज की जान बचाने के लिए ट्रैफिक थानेदार अजय कुमार ने ट्रैफिक जवान अभिषेक कुमार की सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है