कोरोना जांच के दौरान मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ रही

During corona testing, the reports of patients are coming negative

By Kumar Dipu | June 6, 2025 7:50 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अस्पताल में तीन संदिग्ध मरीजों की कोरोना जांच की गयी. तीनों मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है. बुधवार को जांचे गये दो मरीजों की भी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. पांचों मरीजों को निगेटिव रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. इन सबके बीच स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर चुका है. अस्पताल में जल्द ही 10 नये वेंटिलेटर आ सकते हैं, जिससे चिकित्सकों को जांच करने में मदद मिलेगी. सीएस डॉ अजय कुमार ने बताया कि बुधवार व शुक्रवार को पांच मरीजों की कोरोना जांच की गयी है. पांचों मरीजों की ही रिपोर्ट निगेटिव रही है. कोरोना से निपटने के लिए अस्पताल में लगभग सभी तैयारियां हो चुकी हैं. कुछ के लिए मांग की गयी हैं, जो जल्द ही अस्पताल में उपलब्ध हो जायेंगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 12 बेड के वार्ड में छह बेड पर वेंटिलेटर लग चुके हैं. अस्पताल में पीपीइ किट भी मंगाई जा रही है. इसके साथ ही सभी पीएचसी में भी कोरोना को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है