माड़ीपुर रेलवे ब्रिज की वजह से थमी ट्रेनों की रफ्तार, रेलवे का 25 किमी/घंटा का लक्ष्य अटका

माड़ीपुर रेलवे ब्रिज की वजह से थमी ट्रेनों की रफ्तार, रेलवे का 25 किमी/घंटा का लक्ष्य अटका

By Devesh Kumar | September 6, 2025 9:24 PM

::: 10 किमी प्रतिघंटा के रफ्तार से ही वर्तमान में गुजरती है ट्रेनें

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहर के माड़ीपुर रेल यार्ड में ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की रेलवे की कोशिशों को माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज से तगड़ा झटका लगा है. रेलवे का परिचालन विभाग यार्ड में ट्रेनों की गति को 10 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 25 किमी प्रति घंटा करना चाहता है , लेकिन माड़ीपुर आरओबी (रेल ओवरब्रिज) के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है. इस गति वृद्धि के लिए सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) से अनुमति की आवश्यकता होगी, जिन्होंने पहले ही यहां ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने से इनकार कर दिया है.

अधर में लटका नया ओवरब्रिज, बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें

माड़ीपुर में एक नया रेल ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव है, जिसका काम 2022 में शुरू हो चुका है. हालांकि, केवल दो पाइलिंग होने के बाद से ही काम पिछले करीब दो साल से ठप पड़ा है. निर्माण स्थल पर अभी भी अतिक्रमण है, और न ही बिजली के हाइटेंशन तार हटाए गए हैं और न ही पानी की पाइपलाइन को शिफ्ट किया गया है. हाल ही में हुई बारिश ने स्थिति को और भी खराब कर दिया है. निर्माण स्थल पर पानी जमा हो गया है, जिससे वहां रखा सरिया जंग खा रहा है. इन समस्याओं को देखते हुए, ऐसा लग रहा है कि अगले तीन महीने तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है