डॉ आर्य प्रिये को मिला टेलेक्चुअल ऑफ द ईयर अवार्ड

Dr Arya Priya received the Teletextual of the Year Award

By Vinay Kumar | November 2, 2025 9:07 PM

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्विवद्यालय के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आर्य प्रिये को एक शिक्षाविद् के रूप में उनकी सराहनीय उपलब्धियों के लिये वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित “इंटेलेक्चुअल ऑफ द ईयर अवार्ड ” प्रदान किया गया है. उन्होंने समाजशास्त्र से लेकर राजनीति, अर्थव्यवस्था और अंतर्राष्ट्रीय मामलों तक कई ज्वलंत मुद्दों पर एक प्रखर टिप्पणीकार, विचारक और लेखक के रूप में अपनी पहचान बनायी है. यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली स्थित रिफैसिमेंटो इंटरनेशनल द्वारा प्रदान किया गया है, जो 1982 से एशिया के ””हू इज हू”” का अत्यधिक प्रतिष्ठित संकलनकर्ता और प्रकाशक हैं. यह पुरस्कार डॉ आर्य प्रिये की एक सार्वजनिक हस्ती और जन बुद्धिजीवी के रूप में बढ़ती उपलब्धियों के लिये दिया गया है. इसी वर्ष मई में, उन्हें प्रतिष्ठित ””एशियन एडमिरेबल अचीवर्स अवार्ड 2025”” से भी सम्मानित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है