आत्महत्या नहीं, जीवन का महत्त्व समझें
Don't commit suicide, understand the importance of life
महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज में कार्यक्रम प्राचार्य ने की अध्यक्षता, रखे अपने विचार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर महेश प्रसाद सिन्हा साइंस कॉलेज में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया. राज्य स्वास्थ्य समिति व कॉलेज के संयुक्त तत्त्वावधान में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया. प्राचार्य डॉ राजीव कुमार, सदर अस्पताल के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मो रेहान अशरफ ने विचार रखे. कहा कि जीवन का बहुत महत्त्व है और किसी को भी आत्महत्या नहीं करनी चाहिये. एसीएमओ डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि हमें आत्महत्या की प्रवृत्ति को समझकर समाधान के विकल्प को तैयार करना चाहिये, ताकि, समाज में जागरूकता बढ़ाई जा सके. डॉ रवियांश कुमार ने आत्महत्या को एक गंभीर समस्या बताते हुए इसे परिवार, समाज और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ बताया. कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार साह और धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ हिमांशु शेखर सिंह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
