चिंता व तनाव में नहीं, आनंद में रहें : कुलपति

Do not worry and stress, stay happy

By LALITANSOO | September 10, 2025 7:50 PM

फोटो 34

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विवि और कॉलेजों में हुआ कार्यक्रम

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर बीआरएबीयू के मनोविज्ञान विभाग ने जागरूकता रैली निकाली. इसका उद्देश्य समाज में आत्महत्या के प्रति मौन को तोड़कर खुलकर बात करने व सहानुभूति को बढ़ावा देना था. रैली की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार गुप्ता के संबोधन से हुई. रैली वीसी आवास तक पहुंची, जहां कुलपति ने छात्रों से कहा-चिंता व तनाव से मुक्त रहने की सलाह दी. उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार लक्ष्य तय करने पर जोर दिया. इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता में चतुर्थ सेमेस्टर से नूतन को प्रथम, शिवानी को द्वितीय व तनु को तृतीय पुरस्कार मिला. वहीं, द्वितीय सेमेस्टर से शाहीन को प्रथम व मुस्कान को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ.

——

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़े खतरे की घंटी

फोटो – 39

महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में भी जागरूकता कार्यक्रम हुआ. जीवन बचाने की दिशा में एक कदम विषय पर व्याख्यान हुआ. मुख्य वक्ता डॉ सौरभ राज ने छात्राओं से कहा कि लोगों को सुनना व उनकी परवाह करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ो को भारत के लिए खतरे की घंटी बताया. प्राचार्य प्रो अलका जायसवाल ने मनोविज्ञान विभाग के प्रयासों की सराहना की. कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं के भावनात्मक व सामाजिक विकास को बढ़ावा देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है