नवोदय विद्यालय समिति की 32वीं संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
divisional level sports competition concluded
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नवोदय विद्यालय समिति की 32वीं संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शतरंज, बैडमिंटन तथा प्री सुब्रतो कप फुटबाल चैंपियनशिप का समापन बुधवार को हुआ. प्रतियोगिता के अंकों के आधार पर चैंपियनशिप पटना संभाग तथा उपविजेता कटिहार संभाग हुआ. जबकि शतरंज प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम, 17 वर्ष से कम तथा 19 वर्ष से कम के बालिकाओं एवं बालकों की प्रतियोगिता में अंकों के आधार पर पटना संभाग ओवरआल चैंपियनशिप का खिताब पाया. नवोदय विद्यालय समिति ने संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए मुजफ्फरपुर नवोदय विद्यालय का चयन किया और जहां झारखंड बिहार तथा बंगाल राज्य के चार दलों ने हिस्सा लिया. इस दौरान छह वर्गों में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि जेएनवी के छात्र काफी मेधावी है. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय खरौना डीह के प्राचार्य प्रेम प्रकाश ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये. कार्यक्रम में बिहार ,बंगाल तथा झारखंड राज्य के 211 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
