Muzaffarpur Newsराज्य स्तरीय जूनियर-सीनियर वुशु 12 से
Muzaffarpur Newsराज्य स्तरीय जूनियर-सीनियर वुशु 12 से
विभिन्न जिलों से 400 से अधिक बालक- बालिका लेंगे भाग खिलाड़ियों के आवासन व भोजन की व्यवस्था संघ करेगा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 15वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर व सीनियर बालक-बालिका वुशु प्रतियोगिता तिरहुत फिजिकल कॉलेज झपहां में 12 से 14 मई तक होगी. प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 400 से अधिक बालक व बालिकाएं भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता से खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित करेंगे. बिहार वुशु संघ के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आने वाले सभी खिलाड़ियों के रहने व भोजन की व्यवस्था भी की गयी है. इसके साथ ही तकनीकी पदाधिकारियों के आवासन-भोजन की व्यवस्था भी संघ से की गयी है. इसकी जानकारी बिहार वुशु संघ के महासचिव सुमन मिश्रा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
