धनतेरस पर प्रॉपर्टी की होगी बंपर खरीदारी, जमीन-फ्लैट के लिए स्लॉट फुल

धनतेरस पर प्रॉपर्टी की होगी बंपर खरीदारी, जमीन-फ्लैट के लिए स्लॉट फुल

By Devesh Kumar | October 17, 2025 10:01 PM

::: लंबे अंतराल के बाद रजिस्ट्री ऑफिस में दिखा भारी भीड़, डेढ़ करोड़ से अधिक रोजाना जमा हो रहा राजस्व

::: 75-80 लाख रुपये सिर्फ मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री कार्यालय में हो रहा जमा, चारों मुफ्फसिल कार्यालय में भी भारी भीड़

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एक तरफ जहां सोने-चांदी की भाव आसमान छू रही है. दूसरी तरफ, प्रॉपर्टी की तरफ लोगों की रुझान बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि महंगाई के बावजूद इस धनतेरस पर सोना-चांदी ही नहीं, बल्कि जमीन और फ्लैट की खरीदारी जोरदार तरीके से होगी. प्रॉपर्टी में निवेश को लेकर लोगों का उत्साह इस कदर है कि धनतेरस यानी शनिवार के लिए रजिस्ट्री कार्यालय के सभी ऑनलाइन स्लॉट फुल हो चुके हैं. अकेले मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार को 450 से अधिक प्लॉट और फ्लैट की रजिस्ट्री होने की उम्मीद है. जमीन और फ्लैट की खरीदारी के लिए लोग शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में विशेष रूप से उत्साहित दिख रहे हैं. मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री कार्यालय में प्रतिदिन के लिए भले ही 225 का स्लॉट तय है, लेकिन धनतेरस के दिन के लिए यह स्लॉट पहले ही पूरी तरह भर चुका है. इसके अलावा, चारों मुफस्सिल (ग्रामीण) कार्यालयों में भी 250 से अधिक दस्तावेजों की रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिए गये हैं. ई-चालान जमा करने की प्रक्रिया की जटिलता के बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने इस शुभ दिन पर ही रजिस्ट्री कराने की तैयारी की है. धनतेरस से ठीक एक दिन पहले, शुक्रवार को भी रजिस्ट्री कार्यालयों में भारी भीड़ देखने को मिली. प्रॉपर्टी की इस जोरदार रफ्तार के कारण, जिले को प्रतिदिन डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हो रहा है. इसमें सबसे बड़ा योगदान मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री कार्यालय का है, जहां से अकेले 75 से 80 लाख रुपये का राजस्व आ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है