दोनों उप नगर आयुक्त को मिली निगम शाखाओं की जिम्मेदारी, फिर से रफ्तार पकड़ेगी विकास योजनाएं

Development plans will pick up pace again

By Devesh Kumar | November 17, 2025 7:34 PM

::: इलेक्शन से ठीक पहले नगर निगम में दो उप नगर आयुक्त की हुई थी प्रतिनियुक्ति, इलेक्शन खत्म होते ही मिली जिम्मेदारी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

इलेक्शन खत्म होते ही नगर निगम के प्रशासनिक कार्यों को पटरी पर लाने की कवायद तेज हो गयी है. इलेक्शन से ठीक पहले तबादला होने के बाद कार्यभार संभाले दोनों उप नगर आयुक्त के बीच कार्यों को बंटवारा किया गया है. यानी, दोनों नगर निगम के किन-किन शाखाओं की जिम्मेदारी संभालेंगे. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने पत्र जारी कर इसे स्पष्ट कर दिया है. इस प्रशासनिक पुनर्गठन का उद्देश्य विभिन्न निगम कार्यों, जैसे स्वच्छता, कर संग्रह, टाउन प्लानिंग, और सामाजिक योजनाओं के निष्पादन में तेजी लाना है. सभी शाखा प्रभारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे अपनी शाखा से संबंधित संचिकाओं के संधारण (रखरखाव) और निष्पादन (निपटान) के लिए संचिका को उप नगर आयुक्त के माध्यम से नगर आयुक्त (अधोहस्ताक्षरी) के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.

जानिए आवंटित शाखाओं का विवरण

उप नगर आयुक्त अमित कुमार को गोपनीय प्रशाखा, स्थापना शाखा के अलावा वित्तीय मामले यानी लेखा शाखा, विद्युत शाखा, जलकार्य शाखा, आवास शाखा, वाहन यार्ड-सह-वर्कशॉप, स्वच्छता शाखा, एसबीएम, एनकैप, टाउन प्लानिंग एवं नक्शा, डे-एनयूएलएम के अलावा कम्प्यूटर कोषांग, सामान्य शाखा, विधि एवं पेशकार शाखा, नागरी सुविधाएं, निर्वाचन कोषांग, अतिक्रमण शाखा, विशेष कार्यक्रम आदि की जिम्मेदारी मिली है. वहीं, उप नगर आयुक्त सुश्री स्वरा को राजस्व एवं लाइसेंसिंग, कर शाखा, स्टॉल/सैरात/ट्रेड लाइसेंस, विज्ञापन एवं मोबाईल टावर, आरटीपीएस, जन शिकायत कोषांग, लोक शिकायत/लोक निवारण/लोक सूचना अपील, विकास शाखा, अमृत 2.0, जल जीवन हरियाली, ई एंड एम एवं जेम पोर्टल, अभिलेखागार, जनगणना कोषांग, जन्म-मृत्यु शाखा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नगर भवन, ऑडिटोरियम, पार्क एवं निगम की परिसंपत्तियां आदि की जिम्मेदारी मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है