62 आशा कार्यकर्ता लार्वा करेंगी नष्ट, सदर अस्पताल सहित पीएचसी में बनेंगे डेंगू वार्ड

Dengue wards will be built in PHCs including Sadar Hospital

By Kumar Dipu | July 7, 2025 8:00 PM

वरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर जिले में इस बार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, जिसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने अभी से ही रोकथाम की तैयारियां शुरू कर दी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देश पर, 62 आशा कार्यकर्ताओं को डेंगू मच्छर के प्रजनन क्षेत्रों को खोजने और नष्ट करने के काम में लगाया गया है. इसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों की लगातार मॉनिटरिंग का निर्देश दिया है. मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि डेंगू का एक भी केस मिलने पर उसे तुरंत स्वास्थ्य मंत्रालय के आइआइएचपी पोर्टल पर अपडेट किया जाए. डेंगू की वास्तविक स्थिति को भी पोर्टल पर हर रोज अपडेट किया जाना है, ताकि लगातार निगरानी से इसे फैलने से रोका जा सके. इधर, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने सदर अस्पताल में 10 बेड का मच्छरदानी युक्त डेंगू वार्ड बनाने का निर्देश जारी कर दिया है. इसके अलावा, सभी पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में भी डेंगू मरीजों के लिए दो-दो बेड का मच्छरदानी युक्त वार्ड बनाया जाएगा. उन्होंने सभी पीएचसी और सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) प्रभारियों को तुरंत वार्ड बनाकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है