एसकेएमसीएच में ट्रॉली के बदले मांगे पैसे, पीड़ित को गोदी में उठा कर ले गये परिजन

एसकेएमसीएच में ट्रॉली के बदले मांगे पैसे, पीड़ित को गोदी में उठा कर ले गये परिजन

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 1:20 AM

मुजफ्फरपुर.ए

सकेएमसीएच में ट्रॉली की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन मरीजों से ट्रॉली के बदले पैसे की मांग की जाती है. पैसा नहीं देने पर ट्राली नहीं दिया जाता है. गुरुवार को छत से गिरने के बाद बुरी तरह जख्मी को ट्रॉली नहीं मिली. ट्रॉली नहीं मिलने के कारण उसके परिजन उसे गोद में लेकर डॉक्टर के चैंबर में गए. वहां से एक्स रे कराने गोद में ही उठा कर लेकर गए. ओपीडी की समय खत्म होने के बाद वह इमरजेंसी में डॉक्टर को दिखाने पहुंचा. परिजन मो. रिजवान ने बताया कि उसकी बहन गुरुवार की सुबह छत से गिर गई. उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया. इमरजेंसी के पास खड़े ट्रॉली मैन ने ट्रॉली के बदले 200 रुपए की डिमांड की. नहीं देने पर ट्रॉली नहीं देने की बात कही. इसके बाद उसे गोद में ही ले जाया गया. एसकेएमसीएच अधीक्षक प्रो. डॉ. कुमारी बिभा ने बताया कि परिजन द्वारा मुझे शिकायत नहीं मिली है. ट्रॉली के सुपरवाइजर से पूछा जाएगा. इसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है