पारू इंडस्ट्रियल एरिया : 21 जनवरी से जमीन अधिग्रहण, खुलेगा मेगा फूड पार्क
पारू इंडस्ट्रियल एरिया : 21 जनवरी से जमीन अधिग्रहण, खुलेगा मेगा फूड पार्क
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पारू प्रखंड में 700 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत लोक जनसुनवाई के लिए आदेश जारी कर दिया है. इस जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य प्रभावित रैयतों (जमीन मालिकों) से सीधा संवाद करना और उनकी समस्याओं व सुझावों को जानना है. पटना की एक विशेषज्ञ संस्था ने इस परियोजना के सामाजिक प्रभाव आकलन की ड्राफ्ट रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है.परियोजना का एक बड़ा हिस्सा (लगभग 250 एकड़) मेगा फूड पार्क के लिए आरक्षित होने की संभावना है. यहां कृषि-आधारित उत्पादों की प्रोसेसिंग यूनिट्स लगेंगी. स्थानीय स्तर पर धान की उपलब्धता को देखते हुए आधुनिक राइस मिलों की स्थापना होगी. बिस्किट, आटा, मैदा, सूजी और नमकीन बनाने वाली इकाइयां व कंज्यूमर गुड्स और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगेंगी.
जनसुनवाई का शेड्यूल और भूमि विवरण
प्रशासन ने विभिन्न मौजा (गांवों) के लिए तिथि और समय निर्धारित किया है.
– चांदपुर चिउटाहा में 250 एकड़ भूमि अधिग्रहण होगा. 21 जनवरी को पारू अंचल कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से जनसुनवाई होगी.– चतुरपट्टी में 150 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जाएगी. 21 जनवरी को पारू अंचल कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से जनसुनवाई होगी.
– भोजपट्टी में 95 एकड़ भूमि अधिग्रहण होगा. 22 जनवरी को पारू अंचल कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से जनसुनवाई होगी.– हरपुर कपरफोरा में 120 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. 22 जनवरी को पारू अंचल कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से जनसुनवाई होगी.
– विशुनपुर सरैया में 85 एकड़ भूमि अधिग्रहित की जाएगी. 22 जनवरी को पारू अंचल कार्यालय में सुबह 10:30 बजे से जनसुनवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
