महत्वपूर्ण : होल्डिंग टैक्स के बकाएदारों को मिलेगा ओटीएस का लाभ, 100 फीसदी ब्याज होगा माफ

Defaulters will get the benefit of OTS

By Devesh Kumar | September 16, 2025 8:26 PM

19 को सशक्त स्थायी समिति एवं 24 को होगी निगम बोर्ड की मीटिंग

विधानसभा चुनाव का आचार संहिता लगने से पूर्व आखिरी होगी बोर्ड मीटिंग

सरकार के दिशा-निर्देश पर ओटीएस लागू करने की तैयारी कर रहा है नगर निगम

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

होल्डिंग टैक्स के बकाएदारों के लिए अच्छी खबर मिलने वाली है. नगर निगम जल्द ही ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) का लाभ देकर 100 प्रतिशत ब्याज मुक्त करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए महापौर निर्मला साहू की अध्यक्षता में 19 सितंबर को सशक्त स्थायी समिति की मीटिंग होगी. ब्याज माफ करने के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सहमति बन सकती है. बताया जाता है कि राज्य सरकार की तरफ से भी इसको लेकर निर्देश जारी किया गया है. इसके बाद हजारों की संख्या में होल्डिंग टैक्स के बड़े बकायेदारों को इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावा गैर-जल योजनाओं में ”रेस्टोरेशन” के लिए अनुमानित लागत का केवल 20 प्रतिशत प्रावधान करने पर चर्चा होगी. पिछली बैठकों में सशक्त स्थायी समिति द्वारा स्वीकृत नहीं हो पाई योजनाओं पर भी चर्चा की जायेगी. वहीं, आगामी पर्व त्योहार के मद्देनजर भी प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी होगी. दशहरा, दिवाली, छठ को देखते हुए शहर की बेहतर साफ-सफाई, प्रकाश आदि की व्यवस्था करने के मुद्दे पर चर्चा के बाद निर्णय होंगे. हालांकि, नगर निगम बोर्ड से छह हजार स्ट्रीट लाइट की खरीदारी करने की मंजूरी मिल चुकी है. इधर, 19 सितंबर को सशक्त स्थायी समिति की मीटिंग होने के बाद 24 सितंबर को नगर निगम बोर्ड की मीटिंग होगी. हालांकि, बोर्ड में किन-किन एजेंडों पर चर्चा होगी. यह अभी तय नहीं किया गया है. बता दें कि बोर्ड मीटिंग विधानसभा चुनाव का आचार संहिता लगने से पूर्व यह आखिरी मीटिंग ही होगी. इसलिए, इस मीटिंग में अगले दो-तीन महीने में नगर निगम किन-किन विकास योजनाओं पर काम करेगा. सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद सहमति बनने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है