लहठी कारोबारी पर जानलेवा हमला

लहठी कारोबारी पर जानलेवा हमला

By CHANDAN | October 10, 2025 6:43 PM

मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौरी नहर के पास शुक्रवार को लहठी कारोबारी मो.इरफान पर जानलेवा हमला कर सिर फोड़ दिया गया. हमलावरों ने उनकी पत्नी और एक बच्चे को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित इरफान ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. इसमें पांच लोगों को नामजद व चार अज्ञात को आरोपित किया है. पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि घटना से पूर्व सभी हमलावरों ने एक साथ मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें उसका सिर फट गया. घटना के बाद उन्हें उठा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित का आरोप है कि सभी आरोपित उन्हें संपत्ति से बेदखल करना चाहते हैं. इससे पहले भी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट किया जा चुका है. उस मामले में भी थाने में शिकायत की गई थी. थानेदार ने बताया कि आवेदन की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है