समस्तीपुर रेलमंडल के डीसीएम पहुंचे, क्राउड कंट्रोल का लिया जायजा

DCM of Samastipur Railway Division arrived

By LALITANSOO | October 16, 2025 10:29 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दीपावली और छठ पूजा को लेकर रेल यात्रियों की संभावित भारी भीड़ को नियंत्रित करने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को समस्तीपुर रेलमंडल के डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (डीसीएम) राकेश कुमार श्रीवास्तव मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचे. डीसीएम ने कमर्शियल विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर जंक्शन के विभिन्न यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टॉल, यूटीएस (अनारक्षित टिकट काउंटर), पीआरएस और पार्सल विभाग के कामकाज की स्थिति देखी. इस दौरान उनके साथ कैटरिंग इंस्पेक्टर भी मौजूद थे. निरीक्षण का मुख्य फोकस क्राउड कंट्रोल के लिए की गई व्यवस्थाओं और योजनाओं पर रहा. उन्होंने अधिकारियों से भीड़ प्रबंधन को लेकर विस्तृत जानकारी हासिल की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर सीसीआइ नीरज पांडेय और डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय शर्मा सहित कई रेलकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है