कार्यपालक अभियंता पर पार्षदों का फूटा गुस्सा, बदतमीजी को लेकर निंदा प्रस्ताव और सेवा वापसी की तैयारी

Councillors express anger at Executive Engineer

By Devesh Kumar | December 3, 2025 8:51 PM

::: सोमवार को पार्षद अजय ओझा के चैंबर में पहुंचने पर भड़क गये थे कार्यपालक अभियंता, तूल पकड़ा मामला

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

हाल ही में मुजफ्फरपुर नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार संभालने वाले कार्यपालक अभियंता विजेंद्र कुमार मुश्किलों में घिर गये हैं. उनके खिलाफ पार्षदों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है. पार्षदों का यह आक्रोश सोमवार को वार्ड नंबर 27 के पार्षद अजय कुमार ओझा के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर भड़का है. अजय कुमार ओझा ने बताया कि जब वे कार्यपालक अभियंता के चैंबर में गए, तो वे भड़क गए. जब उन्होंने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं पार्षद हूं, तो अभियंता और ज्यादा आक्रोशित हो गए और उनके साथ काफी बदतमीजी की. इस घटना से नाराज पार्षदों ने तुरंत कार्रवाई की मांग की है. इस गंभीर मामले को लेकर सशक्त स्थायी समिति के सभी सदस्यों, जिनमें राजीव कुमार पंकू, अभिमन्यु चौहान, अमित कुमार, केपी पप्पू आदि शामिल हैं, ने पार्षद सनत कुमार सहित एक दर्जन से अधिक पार्षदों के साथ मिलकर महापौर निर्मला साहू को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में मांग की गई है कि अगली सशक्त स्थायी समिति की मीटिंग में कार्यपालक अभियंता विजेंद्र कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया जाये और उनकी सेवा वापस करने के लिए कार्रवाई की जाये. पार्षद अजय कुमार ओझा ने यह भी घोषणा की है कि आने वाली निगम बोर्ड की बैठक में भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा और कार्यपालक अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जायेगा.

मामला गंभीर, होगी आवश्यक कार्रवाई

इधर, पूरे मामले पर महापौर निर्मला साहू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में शिकायत मिली है और मामला गंभीर है. महापौर ने पार्षदों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पूरे मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है