डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए निगम का स्पेशल ड्राइव, फॉगिंग व एंटी लार्वा स्प्रे एक साथ

डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए निगम का स्पेशल ड्राइव, फॉगिंग व एंटी लार्वा स्प्रे एक साथ

By Devesh Kumar | September 6, 2025 8:43 PM

::: स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट के बाद जागा है निगम प्रशासन, मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए एक साथ सभी वार्डों में एंटी लार्वा स्प्रे वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर नगर निगम ने डेंगू और मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए एक बड़ा और विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान की कमान इस बार खुद नगर आयुक्त विक्रम विरकर संभाले हुए हैं. हाल ही में सभी अंचल निरीक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है, जिसमें उन्होंने कई सख्त और जरूरी दिशा-निर्देश दिये. नगर आयुक्त ने सभी निरीक्षकों को आदेश दिया है कि वे मुजफ्फरपुर निगम क्षेत्र के हर वार्ड में जाकर काम की निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए सही कदम उठाए जा रहे हैं. विशेष रूप से, डेंगू से प्रभावित घरों के 500 मीटर के दायरे में और सभी अस्पताल परिसरों में एंटी-लार्वा दवा का छिड़काव करना अनिवार्य कर दिया गया है. इसका मकसद मच्छरों के लार्वा को पनपने से रोकना है. अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए टीमों को हर घर तक दवा पहुंचाने और छिड़काव करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही इस काम की निगरानी भी तकनीक के जरिये की जा रही है. अंचल निरीक्षक अपनी जियो-टैग फोटो और लॉग बुक रिपोर्ट पेश करेंगे, जिनका सत्यापन उप नगर आयुक्त द्वारा किया जायेगा. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने नागरिकों से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि यह अभियान तभी सफल होगा जब नगर निगम के प्रयासों के साथ-साथ नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है