Muzaffarpur Newsबुखार व खांसी के मरीज बढ़े, दवाओं की डिमांड भेजी

दवा की खपत बढ़ने पर दवाओं की डिमांड स्वास्थ्य विभाग को भेजी गयी है.

By Kumar Dipu | May 3, 2025 6:50 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur News

पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक बुखार व खांसी के मरीज बढ़े हैं. दवा की खपत बढ़ने पर दवाओं की डिमांड स्वास्थ्य विभाग को भेजी गयी है. मरीजों की संख्या बढ़ने से दवाओं की भी खपत बढ़ गयी है. पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक दवाओं की डिमांड अधिक कर रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार बुखार का कहर तेजी से बढ़ रहा है. दवाओं की खपत भी चार गुना बढ़ गयी है.

टेबलेट से ज्यादा इंजेक्शन की मांग

सदर अस्पताल में बुखार के मरीज ज्यादा आये थे. ओपीडी में वायरल बुखार, खांसी की चपेट में आने वाले पहुंच रहे हैं. डॉ एसके पांडे की मानें तो मौसम में हर दिन बदलाव होने से लोग बीमार पड़ रहे हैं. जिले के दवा बाजार में एक करोड़ रुपये प्रतिदिन दवा की अतिरिक्त बिक्री हो रही है. बुखार से जुड़ी दवाओं व इंजेक्शन की खपत तीन गुना तक पहुंच गयी है. सरकारी अस्पतालों व पीएचसी में बुखार की दवाओं की खपत दोगुनी हो चुकी है. बुखार पीड़ित तमाम मरीज एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में में इलाज कराने पहुंच रहे हैं. जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सदर अस्पताल, निजी अस्पताल व पीएचसी के डॉक्टरों के यहां भी मरीजों की भीड़ हो रही है. इधर फ्लूड की बोतल की खपत में भी इजाफा हुआ है. प्लेटलेट्स बढ़ाने की दवाओं की मांग भी बढ़ी है. पैरासटामोल व एंटी एलर्जिक टेबलेट की खपत भी इन दिनों बढ़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है