आवंटन फूल, लचर आपूर्ति व्यवस्था से रात में जागते उपभोक्ता

Consumers awake at night due to supply system

By KUMAR GAURAV | May 11, 2025 9:13 PM

आवंटन फूल, लचर आपूर्ति व्यवस्था से रात में जागते उपभोक्ता

– जिले में बिजली की खपत तीन सौ को पार करते हुए 310 मेगावाट तक पहुंची

– रात के 10 बजे से सुबह के 8 बजे तक हर घंटे बिजली की आवाजाही

– ओवरलोड से जले चंदवारा, सिकंदरपुर व बैरिया में एक-एक ट्रांसफॉर्मर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर :

हर साल की तरह इस साल गर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है और बिजली भी हर साल की तरह इस साल भी उपभोक्ताओं के साथ लुका छिपी का खेल खेल रही है. अभी जिले के चारों ग्रिड सब स्टेशन को फूल लोड बिजली आपूर्ति होती रही है, पिक आवर में बिजली का लोड भी तीन सौ मेगावाट को पार करते हुए करीब 310 मेगावाट पर पहुंच गया. लेकिन बिजली आपूर्ति की जर्जर व्यवस्था के कारण उपभोक्ताओं को रात में जागना पड़ रहा है. स्थिति यह है कि रात के दस बजे से सुबह के आठ नौ बजे तक बिजली की आवाजाही लगी रहती है. इस 11 घंटे में मुश्किल से पांच घंटे बिजली मिलती है वह भी किस्तों में एक से डेढ़ घंटे के अंतराल पर. बीती शनिवार की रात शहर में तीन जगह 200 केवीए के ट्रांसफॉर्मर जले. इसमें एक चंदवारा, दूसरा सिकंदरपुर और तीसरा बैरिया फीडर से जुड़े इलाके में जला. इस कारण करीब 1200 उपभोक्ताओं के सामने बिजली व पानी के संकट की स्थिति हो गयी. इन जगहों पर रविवार को शाम तक जाकर बिजली सही से सुचारू हो पायी. हरिसभा चौक निवासी अमित ने बताया कि सुबह छह बजे बिजली कटी और साढ़े नौ बजे आयी. फिर दस मिनट में कट गयी जो करीब साढ़े दस बजे आयी. सुबह में बिजली गायब रहने से पूरी दिनचर्या प्रभावित होती है, पूरा छुट्टी का दिन रविवार का खराब हो गया. मदनानी लेन में शनिवार की देर रात करीब दो से तीन घंटे बिजली गायब रही. पीएनटी ओर जाने वाली सड़क के पास बिजली के पोल पर व दिवालों पर लतरे जंगल झाड़ में आग लग गयी, इसको लेकर वहां बिजली गायब रही. कई जगहों पर बिजली पोल पर जंगल झाड़ चढ़ जाते है जिसकी कटाई नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है. वहीं सिकंदरपुर, बालूघाट इलाके में रात के 11 बजे से सुबह के 9 बजे के बीच मुश्किल से चार घंटे बिजली रही जो 50 से 60 मिनट के किस्तों में मिली. रविवार की शाम माड़ीपुर इलाके में केबल फॉल्ट के कारण करीब तीन घंटे तक माड़ीपुर पावर हाउस चौक के आसपास के इलाकों में बिजली बाधित रही. अहियापुर, बैरिया, बीबीगंज, भगवानपुर, चंदवारा सहित कई इलाकों में यह स्थिति बनी हुई है. दोपहर में जब गर्मी अपने चरम पर रहती है उस समय भी बिजली खूब कटती है. बिजली कंपनी के शिकायत नंबर पर जल्दी फोन लगता नहीं है, पीएसएस में फोन करने पर शिकायत नंबर फोन करने की बात कही जाती है. इधर, मामले में अधीक्षण अभियंता अजय कुमार रत्नाकर ने बताया कि गर्मी बढ़ने से थोड़े फॉल्ट की संख्या बढ़ी है. ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर की जगह एडिशनल ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे है. सभी अभियंताओं से फॉल्ट की शिकायत शीघ्र दूर करने को कहा गया है. कस्टमर केयर में आने वाली शिकायत पर अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिये गये है. उपभोक्ता यहां करे शिकायतमाड़ीपुर ऑफिस

-24 इंटू 7 कॉल सेंटर नंबर- 0621-2210001, 2, 3, 4 तक

– 9264456401, 9264456432

—————————————————-

सर्किल ऑफिस

– 9264456400®पूर्वी डिवीजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है