Muzaffarpur : तीन डीलर व एक नॉमिनी पर राशन गबन करने की प्राथमिकी

Muzaffarpur : तीन डीलर व एक नॉमिनी पर राशन गबन करने की प्राथमिकी

By ABHAY KUMAR | December 5, 2025 10:28 PM

प्रतिनिधि, बंदराजनवितरण प्रणाली (जविप्र) के राशन गबन करने के मामले में प्रखंड के तीन डीलरों एवं एक नॉमिनी पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने हत्था थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला तेपरी पंचायत से जुड़ा है. तीनों डीलर पर सितंबर माह के 1317 क्विंटल अनाज गबन करने का आरोप है. एमओ दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि तेपरी पंचायत के डीलर अमरनाथ सहनी, चंद्रमोहन राय और धर्मनाथ सहनी द्वारा सितंबर माह में अनाज गबन किये जाने की जांच पदाधिकारी द्वारा पिछले माह की गयी थी. उसी जांच रिपोर्ट के अनुसार वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. जांच में अमरनाथ सहनी 714 क्विंटल और चंद्रमोहन राय द्वारा 603 क्विंटल अनाज गबन किये जाने की बात सामने आयी है. डीलर अमरनाथ सहनी, चंद्रमोहन राय, धर्मनाथ सहनी और नॉमिनी बजरंग प्रसाद सहनी को आरोपी बनाया गया है. हत्था के प्रभारी थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि एमओ द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है