Muzaffarpur : लूटकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
Muzaffarpur : लूटकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
प्रतिनिधि, कांटी थाना क्षेत्र में गल्ला व्यवसायी की दुकान में हुई लूट में गिरफ्तार दोनों लुटेरों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. लुटेरों की पहचान पारू थाना क्षेत्र के जाफरपुर निवासी अनिकेत कुमार और जैतपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. बताया गया कि बीते बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के पुराना चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास स्थित गल्ला व्यवसायी की दुकान में घुस कर तीन लुटेरों ने एक लाख 80 हजार रुपये लूट लिये थे. इस दौरान लुटेरे पलदार को पिस्टल का भय दिखाकर झोले में नगदी व हिसाब-किताब का रजिस्टर रखवा लिया था़ लूट के बाद थानाध्यक्ष रविकांत पाठक, डीआइयू प्रभारी सुधाकर पांडे अधिकारियों के साथ मिलकर 24 घंटे के अंदर लूटकांड का खुलासा कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
