Muzaffarpur : शादी समारोह से लौट रहे भाजपा नेता को मारी गोली
Muzaffarpur : शादी समारोह से लौट रहे भाजपा नेता को मारी गोली
प्रतिनिधि, मनियारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह मनियारी के पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद दास को शादी समारोह से घर लौटने के क्रम में गुरुवार की देर रात बदमाशों ने गोली मार दी़ इसके बाद उन्हें बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया़ घटना की जानकारी परिजनों को शुक्रवार की सुबह हुई. इसके बाद कार्यकता, ग्रामीण सहित शुभचिंतक उनके अमरख गांव स्थित आवास व अस्पताल में हाल जानने के लिए पहुंचने लगे. परिजनों ने बताया कि गोली उनके दाहिने जांघ में लगी थी, जिसे चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर निकाल दिया है. वे खतरे से बाहर हैं. वहीं होश में आने पर मनियारी पुलिस ने इलाजरत भाजपा नेता विनोद दास का बयान दर्ज किया. पुलिस बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस दिनभर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही़ अपराधियों तक पहुंचने के लिए तकनीक का सहारा ले रही है. बताया गया कि गुरुवार की देर शाम श्री दास अपने गांव अमरख के पास सीतारामपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गये थे. भोज खाकर देर रात बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान अमरख स्थित लीची गाछी के पास दो अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर घेरने का प्रयास किया. इसके बाद वे बाइक तेज कर भागने लगे. इस नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिसके बाद वे जख्मी होकर गिर पड़े़ वहीं बदमाश मृत समझ भाग निकले. इसके बाद घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी, जिसके बाद उन्हें शहर के बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
