नेपाल के जेन जी आंदोलन जैसी आग भड़काने की साजिश, जिले की युवती पर प्राथमिकी

नेपाल के जेन जी आंदोलन जैसी आग भड़काने की साजिश, जिले की युवती पर प्राथमिकी

By CHANDAN | November 18, 2025 8:17 PM

: बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित होने के बाद की थी साजिश : करिश्मा अजीज नामक युवती ने एक्स पर पोस्ट किया था भड़काऊ पोस्ट : साइबर थाने में एक्स हैंडल के संचालक के खिलाफ दर्ज की गयी थी प्राथमिकी संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित होने के बाद जिले में भी नेपाल के जैन जी आंदोलन जैसी आग भड़काने की साजिश रची गयी थी. जिले की रहने वाली एक युवती ने अपने एक्स हैंडल पर एक फेक वीडियो डालकर इस संबंध में पोस्ट किया था. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस ने साइबर थाने में तैनात जमादार दयाल नारायण सिंह के लिखित आवेदन पर उक्त एक्स हैंडल के धारक करिश्मा अजीज नामक युवती पर प्राथमिकी दर्ज की है. करिश्मा अजीज ने अपने एक्स पर 15 सेकंड का वीडियो क्लिप वायरल किया था जिसमें भीड़ व प्रदर्शन की बात बताकर पोस्ट डाला था. साइबर थाने की पुलिस ने इसे नेपाल जैसा हिंसा भड़काने की करतूत मानकर कार्रवाई कार्रवाई कर रही है. एएसआइ दयाल नारायण सिंह ने प्राथमिकी में कहा है कि वह वर्तमान में साइबर थाना मुजफ्फरपुर में पदस्थापित हैं. 16 नवंबर की शाम थाना पर उपस्थित था. उसी दौरान जिला के सोशल मीडिया कोषांग से सूचना मिली कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (एक्स) पर करिश्मा अजीज नामक युवती (आइडी-@KarishmaAziz_) के द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की मतगणना समाप्ति के उपरांत बिहार में सड़कों पर युवाओं का विरोध प्रदर्शन बताते हुए एक भ्रामक वीडियो वायरल किया जा रहा है. जबकि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की मतगणना समाप्ति के उपरांत किसी प्रकार का ऐसा वास्तविक विरोध-प्रदर्शन दर्ज नहीं हुआ है. उक्त वायरल वीडियो नकली व भ्रामक होने वास्तविक प्रदर्शन का रूप देकर सोशल मीडिया पर प्रकाशित किया गया है. यह आम जनता के बीच नफरत, अशांति एवं दंगा भड़काने की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास है. जानकारी के करिश्मा अजीज नामक युवती मुजफ्फरपुर की निवासी है. एएसआइ ने प्राथमिकी में लिखा है कि हाल ही में नेपाल में हुए ताकत का नया रूप प्रकार का ऐसा वास्तविक विरोध-प्रदर्शन दर्ज नहीं हुआ है. उक्त वायरल वीडियो नकली व भ्रामक होने के बावजूद वास्तविक प्रदर्शन का रूप देकर सोशल मीडिया पर प्रकाशित किया गया है. यह आम जनता के बीच नफरत, अशांति एवं दंगा भड़काने की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास है. उक्त युवती के हैंडल से प्रसारित किए जा रहे वीडियो की सामग्री एवं प्रस्तुति से ऐसा प्रतीत होता है कि वह बिहार में भी नेपाल के जेन-जी जैसा हिंसक विरोध-प्रदर्शन का वातावरण तैयार करने अथवा उसे उकसाने की रही है. साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है