सीएनजी लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

सीएनजी लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 10:28 PM

प्रतिनिधि, मुरौल-बंदरा सकरा थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग के पिलखी गांव के समीप तेज रफ्तार सीएनजी लदे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया़ घटना में बाइक सवार पियर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव निवासी सुकदेव महतो का पुत्र 32 वर्षीय रत्नेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया़ उसे मुरौल पीएचसी में लाया गया, वहां से चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया़ वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया़ घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया़ वहीं ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है़ पिलखि गजपति पंचायत की मुखिया डाॅ. प्रज्ञा कुमारी ने परिजनों को सांत्वना दी और मुआवजा देने का आश्वासन दिया़ वहीं मृतक के बड़े भाई कमलेश कुमार ने बताया कि शनिवार को करीब चार बजे भाई किसी काम से बाइक से सकरा जा रहा था. इसी दौरान मुशहरी-पूसा रोड पर पिलखी पुल चौक से करीब 200 मीटर पूरब एक सीएनजी ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. करीब चार साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसे कोई संतान नहीं है. सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. ————————– सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मुशहरी़ थाना क्षेत्र के नरौली में मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग पर शनिवार की देर शाम एक बाइक और पिकअप की टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने उसे पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान पियर थाना क्षेत्र के तेपरी गांव निवासी मोनू कुमार (25) के रूप में हुई. चिकित्सक ने बताया कि घायल मोनू का एक पैर बुरी तरह टूट गया है. उसके अलावा भी चोट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है