Muzaffarpur : तीन कार से 22 लाख की शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

Muzaffarpur : तीन कार से 22 लाख की शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

By ABHAY KUMAR | December 9, 2025 10:16 PM

प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने सोमवार की रात विदेशी शराब की बरामदगी के लिए छापेमारी की. इस दौरान तीन कार से 169 कार्टन शराब जब्त की गयी और तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया़ जब्त शराब की कीमत 22 लाख रुपये आंकी गयी है़ थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि सूचना मिली कि मझौली पुरानी चौक के पास जगाई मझौली और कर्णपुर बोचहां के गोई टोला समीप लीची बगान में भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप आने वाली है. इसके बाद गश्ती वाहन को अलर्ट करते हुए सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित पुलिस बल के साथ दोनों जगहों पर छापेमारी की गयी. पुलिस कार्रवाई को देख तस्कर कोहरा का लाभ उठाते हुए भाग गये. वहीं तीन कार पर लदी 169 कार्टन शराब पुलिस ने बरामद की. साथ ही तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी पहचान हथौड़ी थाना क्षेत्र के चंदन कुमार, गौरी कुमार और रौशन कुमार के रूप में हुई है. चंदन कुमार पर सात मामले और रौशन कुमार पर कई मामले थाने में दर्ज है. तस्करों को थाना लाकर अन्य तस्करों के बारे में पूछताछ की गयी. वहीं जब्त शराब पंजाब एक्साइज की बतायी गयी है. बरामद शराब में 180 एमएल, 375 एमएल और 750 एमएल के पैक में राॅयल स्टैग और मेकडाेनल नंबर वन ब्रांड की विदेशी शराब है. तीनों तस्करों की निशानदेही पर माफिया की तलाश और शिनाख्त में पुलिस जुट गयी है. जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. वहीं जब्त कार बोलेरो, स्काॅर्पियो और बैगन आर है. साथ ही मोबाइल सहित अन्य सामान भी पुलिस ने जब्त किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों तस्कर सहित पांच लोग व जब्त वाहन के चालक और मालिक पर एफआइआर दर्ज की जा रही है. सभी पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है