घने कोहरे में बस–ट्रक की टक्कर, ड्राइवर गंभीर व पटियासा में कार डिवाइडर से टकराई
Bus-truck collision in dense fog
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर में बुधवार की सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया.सुबह करीब 8 बजे घने कोहरा के कारण दृश्यता कम होने की वजह से बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसा इतना जोरदार था कि बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और दोनों वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा.इधर, अहले सुबह पटियासा में भी घने कुहासे ने अपना असर दिखाया. दृश्यता बेहद कम होने के कारण एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से जा भिड़ी.टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, चालक को हल्की चोटें आईं और स्थानीय लोगों की मदद से उसे प्राथमिक उपचार कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
