क्लोन स्पेशल 13 घंटे लेट, यात्रियों की दिवाली ट्रेन में ही मनी
क्लोन स्पेशल 13 घंटे लेट, यात्रियों की दिवाली ट्रेन में ही मनी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
स्पेशल ट्रेन से आने वाले यात्री काफी संख्या में समय पर घर नहीं पहुंचने के कारण दीपावली का त्योहार नहीं मना सके. दिल्ली से मुजफ्फरपुर आने वाले यात्रियों को ट्रेन विलंब के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिवाली का त्योहार कई यात्रियों का ट्रेन के भीतर ही बीता और वे सोमवार की देर रात जंक्शन पर उतरे. सबसे अधिक विलंब गाड़ी संख्या-02564 नयी दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल में हुआ, जो अपने निर्धारित समय से करीब 13 घंटे की देरी से चल रही थी. यह ट्रेन सोमवार की देर रात लगभग 1:30 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. इसी तरह, नयी दिल्ली से दरभंगा जाने वाली त्योहार स्पेशल (गाड़ी संख्या-04450) भी लगभग आठ घंटे लेट हुई और रात के नौ बजे के करीब जंक्शन पर पहुंची. ट्रेनों के अत्यधिक विलंब से पहुंचने के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतें आई. रात का समय होने और दिवाली का त्योहार होने के कारण ग्रामीण इलाकों में जाने के लिए भाड़े की गाड़ी उपलब्ध नहीं थी.सरैया के रहने वाले यात्री आशुतोष ने बताया कि रात भर जंक्शन पर रुकना पड़ा और उन्हें मंगलवार की सुबह होने पर ही घर जाने का साधन मिल सका. कई अन्य यात्रियों ने भी बताया कि उन्हें रात भर जंक्शन पर रुक कर भारी असुविधा झेलनी पड़ी. त्योहार के मौके पर ट्रेनों की यह लेटलतीफी यात्रियों के लिए निराशाजनक साबित हुई. जंक्शन पर देर रात तक परिजनों को लेने आए लोग भी इन विलंबित ट्रेनों के इंतजार में परेशान दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
