मौसम की मार, बच्चे डायरिया; उल्टी-दस्त से बीमार
मौसम की मार, बच्चे डायरिया; उल्टी-दस्त से बीमार
निजी व सरकारी अस्पताल में 50 प्रतिशत बच्चे भर्ती
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबदल रहे मौसम की वजह से बच्चे डायरिया की चपेट में हैं. डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी होने से कई बच्चे बीमार पड़ गये हैं. सरकारी व निजी अस्पताल में 50 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे उल्टी-दस्त यानी डायरिया के भर्ती हुए हैं. वहीं वायरल बुखार ने भी बच्चों को खासा परेशान किया है.
डायरिया के केस सर्वाधिक : डॉ चिन्मयी
डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों पर मौसम का ज्यादा प्रतिकूल असर पड़ा है. एक सप्ताह पहले 700 बच्चों को डायरिया ने चपेट में लिया है.डॉ चिन्मयी शर्मा ने कहा-बच्चों में डायरिया के केस सबसे ज्यादा हैं. 50 प्रतिशत से ज्यादा मरीज डायरिया के हैं. इसके बाद वायरल बुखार, जुकाम व खांसी के मरीजों की है.
सतर्कता रखना बेहद जरूरी
बदते मौसम में डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी होने की आशंका ज्यादा रहती है.इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और तरल पदार्थों का ज्यादा सेवन करें.डायरिया होने पर बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाते रहे. डॉक्टर की सलाह से उपचार कराना चाहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
