मझौलिया में खुला ”मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल”, बायोमेट्रिक उपस्थिति और मेन्यू-आधारित भोजन सुविधा

''Chief Minister's Old Age Home'' opened in Majhauliya

By Devesh Kumar | September 4, 2025 10:01 PM

::: आदर्श नगर में खुला अत्याधुनिक वृद्धजन आश्रय स्थल, बायोमेट्रिक सिस्टम से होगी कर्मचारियों की हाजिरी, मेन्यू के हिसाब से मिलेगा पौष्टिक भोजन

:: 07 बुजुर्ग पहुंचे हैं रहने को, पार्षद केपी पप्पू ने युवाओं से की अपील, कहा अब इन्हीं बुजुर्गों के साथ वृद्धाश्रम में मनाएं अपना जन्मदिन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सरकार की मुख्यमंत्री वृद्धजन कल्याण योजना के तहत गुरुवार को मझौलिया आदर्श नगर में आधुनिक “मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल” का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन महापौर निर्मला साहू, उप महापौर डॉ मोनालिसा ने अपने कैबिनेट सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. यह आश्रय स्थल बेसहारा और जरूरतमंद बुजुर्गों को एक सुरक्षित, सम्मानजनक और पारिवारिक माहौल देने के उद्देश्य से बनाया गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां कर्मचारियों की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक सिस्टम से दर्ज होगी, जिससे काम में पारदर्शिता आयेगी और जवाबदेही तय हो सकेगी. साथ ही, बुजुर्गों को हर दिन एक तय मेन्यू के अनुसार पौष्टिक और संतुलित भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. यह आश्रय स्थल 50 बुजुर्गों को रहने की सुविधा प्रदान करेगा और इसमें उनकी हर जरूरत का ध्यान रखा गया है. जीविका दीदी द्वारा संचालित “दीदी की रसोई ” से पौष्टिक भोजन मिलेगा. स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक डॉक्टर और एक नर्स की स्थायी नियुक्ति की गई है. बीमार और कमजोर बुजुर्गों के लिए अलग देखभाल कक्ष है, और नगर निगम द्वारा नियुक्त केयर गिवर 24×7 उपलब्ध रहेंगे. सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती भी की गई है. मनोरंजन के लिए टेलीविजन के साथ-साथ इंटरनेट, आरामदायक बेड, आरओ वाटर, इन्वर्टर, कूलर और व्हीलचेयर जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद हैं. पार्षद केपी पप्पू, राजीव कुमार पंकू, अभिमन्यु चौहान, ऐनामुल हक आदि मौजूद थे.

अधिकारियों ने बताया मील का पत्थर

उद्घाटन समारोह में उपस्थित महापौर निर्मला साहू ने इसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक मील का पत्थर बताया. वहीं, उपमहापौर डॉ मोनालिसा ने इस पहल को नगर निगम की एक सराहनीय कोशिश बताया. उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय ने कहा कि बायोमेट्रिक सिस्टम से कर्मचारियों की जवाबदेही तय होगी, जिससे सेवा की गुणवत्ता बेहतर होगी. यह आश्रय स्थल समाज के सबसे जरूरतमंद वर्ग को सम्मान और स्नेहपूर्ण जीवन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. फिलहाल, इस वृद्धाश्रम में सात लोग निवास करने के लिए पहुंचे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है