Muzaffarpur sports Newsचेरी का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स में

चेरी का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स में

By KUMAR GAURAV | May 3, 2025 6:56 PM

डी-10

मुजफ्फरपुर.

शहर की चेरी तुलस्यान का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत बास्केटबॉल की बिहार टीम में हुआ है. कोच रणप्रताप जायसवाल ने बताया कि 4 से 15 मई तक पटना में यह प्रतियोगिता होगी. इस ट्रायल में विभिन्न जिलों से 20 खिलाड़ी आये थे. उनमें से 12 का चयन हुआ है. चेरी के चयन पर जीडी मदर स्कूल के निदेशक पंकज कुमार ने खुशी जतायी. कहा कि वह 12वीं छात्रा है. इससे पहले भी नेशनल प्रतियोगिता में बिहार टीम में शामिल हो चुकी है.उसके चयन पर एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर कविता प्रसाद साह, प्राचार्य नीलम सिंह, शिक्षकों ने हर्ष जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है