चक्रवात मोंथा के कारण उत्तर बिहार में मौसम बदलेगा, 29 से 31 अक्तूबर तक बारिश की संभावना

Chances of rain from October 29 to 31

By LALITANSOO | October 28, 2025 7:31 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात मोंथा और अरब सागर में बन रहे एक दबाव के कारण उत्तर बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव आने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस संबंध में पूर्वानुमान जारी करते हुए अलर्ट किया है. वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. एके सत्तार ने जानकारी दी कि चक्रवाती तूफान के प्रभाव से पूरे क्षेत्र में बादल छाये रहेंगे. पूर्वानुमान के मुताबिक, 29 से 31 अक्तूबर के बीच हल्की से मध्यम वर्षा होने और बिजली गिरने (वज्रपात) की संभावना है. किसानों को विशेष रूप से सतर्क रहने और कटी हुई धान की फसल को सुरक्षित स्थानों पर रखने का सुझाव दिया गया है. मंगलवार को तापमान की स्थिति देखें तो, अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से अधिक रहा. वहीं 2.4 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. मौसम में अचानक आये इस बदलाव से जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है, जिसके लिए प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है