विश्वविद्यालय में गांधी सहित पांच महापुरुषाें के नाम पर स्थापित हाेगी चेयर, सीनेट से स्वीकृति

विश्वविद्यालय में गांधी सहित पांच महापुरुषाें के नाम पर स्थापित हाेगी चेयर, सीनेट से स्वीकृति

By PRASHANT KUMAR | April 13, 2025 1:16 AM

:: 10-10 लाख रुपए का फंड आवंटित करने का सुझाव, बाद में क्राउड सोर्स से तैयार होगा फंड

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में जल्द ही महात्मा गांधी सहित पांच महापुरुषाें के नाम पर चेयर की स्थापना हाेगी. विश्वविद्यालय की ओर से इसके लिए 10-10 लाख रुपये का फंड आवंटित करने का सुझाव दिया गया है, ताकि शुरुआती गतिविधियाें का बेहतर तरीके से संचालन हाे सके. इसके बाद इनके लिए क्राउड फंडिंग के जरिए फंड तैयार किया जाएगा. पहले से गांधी चेयर, कृपलानी चेयर और अंबेडकर चेयर की स्थापना प्रस्तावित है. शनिवार काे हुई सीनेट की बैठक में सदस्याें ने रामधारी सिंह दिनकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर चेयर स्थापित करने की भी मांग की, जिस पर सर्वसम्मति से सहमति बनी. चेयर स्थापित हाेने से आने वाली पीढ़ी उनके बारे में बेहतर तरीके से जान सकेगी. सदस्याें ने ध्वनि मत से इसका समर्थन किया. इसके बाद मीनापुर विधायक मुन्ना यादव ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर भी चेयर स्थापित करने की मांग उठाई, ताे सभी सदस्याें ने इसका भी स्वागत किया.

बीटेक इन फूड टेक्नाेलाॅजी सहित सात नये काेर्स शुरू हाेंगे

विश्वविद्यालय में बीटेक इन फूड टेक्नाेलाॅजी सहित सात नये काेर्स शुरू हाेंगे. सीनेट से इनके ऑर्डिनेंस- रेगुलेशन और सिलेबस काे अप्रुव्ड करा लिया गया. इसमें रशियन विभाग में पीजी काेर्स के साथ पीएचडी, एमएससी फिश एंड फिशरीज अंडर सेमेस्टर सिस्टम और इंटीग्रल टीचर एजुकेशन प्राेग्राम यानी आइटीइपी और एमसीए दाे वर्षीय काेर्स के साथ ही बीकाॅम प्राेफेशनल, बीबीए सप्लाई चेन मैनेजमेंट व बीसीए डाटा एनालिस्टिक्स शामिल है. एकेडमिक काउंसिल और सिंडिकेट से यह प्रस्ताव पहले से ही स्वीकृत है.

इसके अलावा पीजी बाॅटनी विभाग में कंप्यूटर एंड इंफाॅर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नाेलाॅजी में शाॅर्ट टर्म काेर्स और मशरूम कल्टीवेशन एंड स्पाॅन प्राेडक्शन में सर्टिफिकेट काेर्स शुरू करने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया. एसकेजे लाॅ काॅलेज में एलएलएम काेर्स के संचालन का प्रस्ताव भी स्वीकृत कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है