श्याम सुंदर भरतिया वनवासी कल्याण आश्रम महानगर के अध्यक्ष, राकेश सम्राट सचिव

Call to serve the tribal community

By Vinay Kumar | May 15, 2025 7:56 PM

महानगर इकाई ने किया चुनाव, वनवासी समाज की सेवा का आह्वान उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर वनवासी कल्याण आश्रम ने गुरुवार को सूतापट्टी स्थित महानगर इकाई के कार्यालय में बैठक कर नयी कमेटी का गठन किया. अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष रमेश कुमार केजरीवाल ने की़ बैठक में वर्तमान महानगर समिति को भंग कर नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया.वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय नगरीय कार्य प्रमुख हिरेंद्र सिन्हा ने वनवासी समाज के संगठन और संरक्षण में कल्याण आश्रम की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने वनवासी क्षेत्रों की समस्याओं को राष्ट्रीय समस्या बताते हुए कहा कि वनवासी समाज को अलग करने के षडयंत्र कभी सफल नहीं होगा. विभाग संघचालक चंद्रमोहन खन्ना चन्नी ने वनवासी समाज की सेवा को पवित्र कार्य बताते हुए सभी से बंधुत्व भाव से सेवा करने का आह्वान किया. प्रांतीय महामंत्री डॉ अजय नारायण ने कहा कि वनवासी समाज के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है. उनकी सेवा से आत्मिक शांति मिलती है. प्रांतीय संगठन मंत्री नीतीश सिंह ने वनवासी समाज को देश की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सभी से आगे आकर सहयोग करने की अपील की. प्रांत उपाध्यक्ष अनिल सिन्हा ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया, इसके बाद नयी कार्यकारिणी की घोषणा की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से श्याम सुंदर भरतिया अध्यक्ष और राकेश सम्राट को सचिव चुना गया. उपाध्यक्ष श्याम सुंदर भरतिया, उपाध्यक्ष शिव शक्तिधर शर्मा, डॉ यशवंत, डाॅ विजय कृष्ण, मंजू शर्मा, सह सचिव पंकज प्रकाश, आलोक अभिषेक, हिमांशु राय, साधना सिंह, राम बाबू सुमन, कोषाध्यक्ष श्याम सुरेका, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक चौधरी, संदीप अग्रवाल, अविनाश कुमार, अनूप सिन्हा, सर्वजीत कुमार, अमरजीत कुमार, बिपिन श्रीवास्तव, बिनोद वर्मा, अनिल तुलस्यान, डाॅ दीपक सिद्धार्थ, अंजनी तुलस्यान, रमण मिश्रा, राकेश नंदन, संतोष तुलस्यान, प्रह्लाद गांधी, प्रो. प्रकाश कुमार, सर्वेश कुमार, महिला समिति की अध्यक्ष अर्चना बंका, उपाध्यक्ष डॉ मोनालिसा और सचिव आशा सिन्हा चुनी गयी़ संचालन राकेश सम्राट और धन्यवाद ज्ञापन डॉ यशवंत ने किया़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है