चार महीने की देरी के बाद बीआरएबीयू का स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी

चार महीने की देरी के बाद बीआरएबीयू का स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी

By LALITANSOO | November 17, 2025 10:19 PM

11 खेलों से होगी अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिताओं की शुरुआत

वरीय संवाददाता, मुजफ्फपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने चार महीने की देरी के बाद सत्र 2025-26 के लिए अंतर-महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है. 11 खेलों को शामिल करते हुए, इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी इवेंट्स के लिए विश्वविद्यालय की टीमों का चयन किया जाएगा. खेलों की शुरुआत 28 से 29 नवंबर को होने वाली बैडमिंटन प्रतियोगिता से होगी, जिसकी मेजबानी आरडीएस कॉलेज को सौंपी गई है.

प्रमुख आयोजनों का विवरण

एथलेटिक्स (पु./म.): 4 दिसंबर को एलएस कॉलेज में (एंट्री: 24 नवंबर तक)

क्रिकेट (महिला): 8-9 जनवरी को आरबीबीएम कॉलेज में

क्रिकेट (पुरुष): 11-14 जनवरी तक एलएस कॉलेज में

फुटबॉल (पु.): टीपी वर्मा कॉलेज, नरकटियागंज में 17-18 दिसंबर को

इसके अलावा, चेस, टेनिस और खो-खो जैसी प्रतियोगिताएं भी जनवरी 2026 में आयोजित की जाएंगी, जिसके लिए विभिन्न कॉलेजों को मेजबानी सौंपी गई है. प्रतियोगिता का नामआयोजन स्थल/महाविद्यालय प्रविष्टि की अंतिम तिथिप्रतियोगिता की तिथि

बैडमिंटन (पु./म.) आर. डी. एस. कॉलेज, मुजफ्फरपुर28 नवंबर 28–29 नवंबर

एथलेटिक्स (पु./म.) एल. एस. कॉलेज, मुजफ्फरपुर24 नवंबर 04–05 दिसंबर

फुटबॉल (पुरुष)टी. पी. वर्मा कॉलेज10 दिसंबर 17–18 दिसंबर

टेनिस (पु./म.) एल. एस. कॉलेज, मुजफ्फरपुर18 दिसंबर 06–07 जनवरी

क्रिकेट (महिला) आर.बी.बी.एम कॉलेज, मुजफ्फरपुर03 जनवरी 08–09 जनवरी

फुटबॉल (महिला)टी. पी. वर्मा कॉलेज12 जनवरी 09–10 जनवरी

क्रिकेट (पुरुष) एल. एस. कॉलेज, मुजफ्फरपुर05 जनवरी 11–14 जनवरी

शतरंज (पु./म.) आर. डी. एस. कॉलेज, मुजफ्फरपुर12 जनवरी 19–20 जनवरी

खो-खो (महिला) एम. एस. के. बी. कॉलेज, मुजफ्फरपुर17 जनवरी 19–20 जनवरी

खो-खो (पुरुष) एल. एन. कॉलेज, भगवानपुर17 जनवरी 21–22 जनवरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है