52 टीमों के साथ इस्ट जोन वॉलीबॉल की मेजबानी को तैयार बीआरएबीयू

52 टीमों के साथ इस्ट जोन वॉलीबॉल की मेजबानी को तैयार बीआरएबीयू

By LALITANSOO | November 17, 2025 8:48 PM

— झपहां स्थित शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय का निरीक्षण, 10 से 14 दिसंबर तक होगा आयोजन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अगले महीने होने वाली इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए कमर कस चुका है. सोमवार को विश्वविद्यालय की उच्च स्तरीय टीम ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए झपहां स्थित तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस प्रतियोगिता में देश भर की 52 टीमें हिस्सा ले रही है. निरीक्षण टीम ने खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ के लिए ठहरने, भोजन, मैच और अभ्यास की सुविधाओं की जांच की. प्रोक्टर प्रो. बीएस राय ने बताया कि महाविद्यालय में चार वॉलीबॉल कोर्ट उपलब्ध हैं. तीन मैच कोर्ट और एक अभ्यास कोर्ट, यहां एक साथ तीन कोर्ट पर मैच आयोजित किए जाएंगे. प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ होंगे. महाविद्यालय में अधिकांश टीमों के ठहरने की व्यवस्था है, लेकिन 12 से 14 टीमों के लिए कॉलेज के बाहर सुरक्षित स्थल की तलाश की जा रही है. आवास की समस्या को देखते हुए, टीम को सीआरपीएफ कैंप में भी ठहराने पर विचार किया जा रहा है और इसके लिए जल्द ही अनुरोध किया जाएगा. खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था कॉलेज के मेस में ही होगी. निरीक्षण टीम में रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा और स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव डॉ. अशोक कुमार साह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कुलपति अगले सप्ताह खुद अधिकारियों के साथ निरीक्षण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है