बीआरएबीयू : पीजी फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा 16 से
BRABU: PG fourth semester exam from 16
दो पालियों में कराये जायेंगे पेपर
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू ने स्नातकोत्तर (पीजी) फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं 16 अक्तूबर से शुरू होंगी और 4 नवंबर तक चलेंगी. विश्वविद्यालय ने परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए दो परीक्षा केंद्र तय किए हैं. विवि का नया परीक्षा भवन व पुराना परीक्षा भवन केंद्र बनाया गया है. परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित करायी जायेंगी. प्रथम पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक व द्वितीय पाली दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक होगी.
सभी विषयों को कुल छह ग्रुपों (ए से एफ) में बांटा गया है
प्रथम पाली (9 से 12) : ग्रुप ए,सी और इ की परीक्षाएं होंगी
द्वितीय पाली (1 – 4): ग्रुप बी, डी, और एफ की परीक्षाएं होगीग्रुपों में शामिल विषय:
ग्रुपविषय
एकॉमर्स, बॉटनी, मनोविज्ञान, मैथिलीबीराजनीति विज्ञान, अंग्रेजी, रसायनशास्त्र, दर्शनशास्त्र
सीजूलॉजी, होम साइंस, एआइएच एंड सी, उर्दू, भौतिकीडीइतिहास, पर्शियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, भोजपुरी
इबंगाली, भूगोल, संगीत, गणितएफसमाजशास्त्र, संस्कृत, हिंदी, अर्थशास्त्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
