शेरपुर गुमटी पर बूमर लॉक होने से अटका, लगा जाम

Boomer got stuck at Sherpur Gumti due to locking,

By LALITANSOO | December 6, 2025 7:52 PM

दीपक – 10

हाइड्रोलिक बूमर लॉक होने की लगातार आ रही शिकायत

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रेलवे गुमटी, शेरपुर में लगातार दूसरी बार हाइड्रोलिक बूमर फंसने से भीषण जाम लगा. लोगों काे इससे भारी परेशानी हुई. घटना सुबह करीब 11 बजे की है. दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति (12565) के पास होने के बाद फाटक खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई. स्विच ऑन होने पर एक ओर का बूमर तो ऊपर उठ गया, लेकिन दूसरी ओर का बूमर लॉक होने के कारण अटक गया और नहीं उठ पाया. इससे ग्रामीण इलाके की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार ट्रैक पर ही खड़ी हो गयी. करीब दस मिनट तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही. बाद में, कुछ युवकों ने बूमर को काफी झटका देकर किसी तरह उसका लॉक खोला, तब जाकर यातायात बहाल हो सका.

सादपुरा गुमटी के पास लगा जाम

इसी तरह की दूसरी घटना दोपहर करीब 2 बजे सादपुरा गुमटी के पास हुई. जंक्शन की ओर से समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन के आने से पहले लगातार अलार्म बज रहा था और बूमर गिराया जाना था. गार्ड ने एक ओर का बूमर तो गिरा दिया, लेकिन दूसरी ओर का बूमर लटक गया और पूरी तरह नीचे नहीं आया. काफी मशक्कत के बाद बूमर को पूरी तरह बंद किया जा सका. इन दोनों घटनाओं के कारण गुमटी के दोनों ओर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे यात्रियों को भीषण गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है