भाजपा के मंडल कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
भाजपा के मंडल कार्यकर्ताओं की हुई बैठक
बंदरा. भाजपा पश्चिमी द्वारा रविवार को नूनफारा शक्ति केंद्र स्थित बाबा लक्ष्मी नारायण मंदिर में मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बंदरा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय एवं संचालन शक्ति केंद्र प्रमुख राकेश कुमार ठाकुर ने किया. बैठक में 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित यात्रा में लोगो की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गयी. बैठक में विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष फेकू राम, जिला मंत्री लालबाबू साहनी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व महामंत्री अविनाश सिंह, पैक्स अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, जिला ओबीसी मोर्चा सदस्य पूर्व मंडल उपाअध्यक्ष ओम प्रकाश सहनी,अभिषेक कुमार, पंकज गिरी, विक्रम कुमार सहित सभी शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
