बिहार के इस जिले से आनंद विहार के लिए चलेगी साप्ताहिक ट्रेन, यहां जानिए रूट और टाइमिंग
Bihar Train News: दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05283/ 05284 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से 29 नंवबर तक प्रत्येक बुधवार को जबकि आनंद विहार टर्मिनस से 30 नवंबर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं रविवार को चलेगी.
Bihar Train News: दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा के मौके पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05283/ 05284 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से 29 नंवबर तक प्रत्येक बुधवार को जबकि आनंद विहार टर्मिनस से 30 नवंबर तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं रविवार को चलेगी.
ट्रेन की टाइमिंग
05283 मुजफ्फरपुर से विशेष गाड़ी सुबह 06.30 बजे प्रस्थान कर मोतीपुर से 07.02 बजे, मेहसी से 07.19 बजे, चकिया से 07.30 बजे, पिपरा से 07.40 बजे, मोतिहारी से 08.00 बजे, सगौली से 08.27 बजे, बेतिया से 08.52 बजे, नरकटियागंज से 09.35 बजे, हरिनगर से 09.55 बजे, बगहा से 10.27 बजे और गोरखपुर से दोपहर 3 बजे रवाना होगी.
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
वहीं यह ट्रेन बस्ती, गोण्डा, लखनऊ व मुरादाबाद होते हुए सुबह पांच बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 05284 स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 07.00 बजे चलेगी और उपरोक्त रूट से होते हुए रात 9 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी. बगहा से रात 11.47 बजे, हरिनगर से 12.12 बजे, नरकटियागंज से 12.35 बजे, बेतिया से 1.12 बजे, सगौली से 01.37 बजे, मोतिहारी से 02.05 बजे, पिपरा से 2.35 बजे, चकिया से 2.47 बजे, मेहसी से 3 बजे व मोतीपुर से 3.22 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 4.50 बजे पहुंच जाएगी. यात्री सुविधा के लिए इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 2, स्लीपर के 6, एसी थ्री 8 व इकोनॉमी के 4 सहित 22 कोच की व्यवस्था रहेगी.
बदले रूट से चलेगी यह ट्रेन
इसके अलावा दिल्ली स्थित शाहदरा-साहिबाबाद स्टेशन के मध्य पुल संख्या-141 बी पर री-गर्डरिंग कार्य को लेकर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है. जानकारी के मुताबिक, लालगढ़ से 22 नवंबर को चलने वाली 15910 लालगढ़- डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग शकूर बस्ती-नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद के रास्ते चलेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस गाड़ी का बदला ठहराव
रूट परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव दिल्ली स्टेशन पर नहीं रहेगा. कटिहार से 21 नवंबर को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली-दिल्ली सब्जी मंडी के रास्ते चलाई जाएगी. रूट परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव दिल्ली शाहदरा व दिल्ली स्टेशन पर नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें: Flyover in Bihar: वाहनों की बढ़ेगी रफ्तार, बिहार के इस जिले को जल्द मिलेगा फ्लाईओवर
