बिहार एसटीएफ ने अहियापुर से सीएसपी लुटेरा राहुल सिंह को दबोचा
बिहार एसटीएफ ने अहियापुर से सीएसपी लुटेरा राहुल सिंह को दबोचा
: जीरोमाइल रामू ठाकुर लेन में किराये के मकान में रहता था शातिर : रुन्नीसैदपुर में 2024 में हुए सीएसपी से 6.8 लाख की लूट में था शामिल : पूर्वी चंपारण जिला के पताही थाना के भखुरहिया सरैया गोपाल में है घर संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार एसटीएफ की टीम ने अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल रामू ठाकुर लेन से सीएसपी लुटेरा राहुल कुमार उर्फ राहुल सिंह को दबोचा है. वह पूर्वी चंपारण जिला के पताही थाना के भखुरहिया सरैया गोपाल गांव का रहने वाला है. हाल में वह अहियापुर इलाके में किराये के मकान में रह रहा था. एसटीएफ की टीम ने पूछताछ करने के बाद उसको रुन्नीसैदपुर पुलिस के हवाले कर दिया है. वह 27 दिसंबर 2024 को हुए सीएसपी से 6.7 लाख रुपये की लूट में शामिल रहा था. इसके अलावा उनके खिलाफ कई और भी आपराधिक मामला दर्ज है. एसटीएफ की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर बाजार पर एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से चार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर छह लाख आठ हजार 233 रुपये लूट लिए थे. लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने ब्रांच क्रेडिट मैनेजर संजीव कुमार राम पर चाकू से हमला कर दिया था. रुपये लूटने के बाद सभी अपराधी सभी कर्मियों को कार्यालय के अंदर बंद करके बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए थे. पुलिस ने वैज्ञानिक व मैनुअल इनपुट के आधार पर पूरे मामले का खुलासा किया था. इसी घटना में शामिल शातिर अपराधी राहुल कुमार उर्फ राहुल सिंह फरार चल रहा था. जिसको अहियापुर थाना के जीरोमाइल स्थित रामू ठाकुर लेन से गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
