Bihar News: बिहार में सक्रिय हुए यूपी व राजस्थान के चोर गिरोह, पुलिस की टेक्निकल टीम जुटा रही सुराग

Bihar News: मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में छठ पूजा की रात हुए ट्रैक्टर पार्ट्स कारोबारी के घर से एक करोड़ की ज्वेलरी चोरी का जब पुलिस ने खुलासा किया तो यूपी व सीतामढ़ी जिले के चोरों की संलिप्तता मिली है. वहीं रामदयालु से गिरफ्तार तीन महिला चोर राजस्थान की रहनेवाली हैं.

By Ashish Jha | November 23, 2025 10:58 AM

Bihar News: मुजफ्फरपुर. चंदन सिंह. घर सूना छोड़कर आप कोई शादी, रिसेप्शन या टूर पर जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए. राजधानी पटना से लेकर यूपी व राजस्थान की चोर गिरोह आपके बंद घरों पर नजर रखे हुए हैं. मौका मिलते ही आपके घरों का ताला काट कर आपकी सारी जमा पूंजी पर हाथ साफ कर देगा. शहर में पिछले ढाई महीने में इंटर-डिस्ट्रिक्ट व इंटर-स्टेट चोर गिरोहों ने शहर में तीन करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. ये शातिर गिरोह खासतौर पर उन घरों को निशाना बना रहे हैं जहां कुछ दिनों से कोई मूवमेंट नहीं है. चोरी की बढ़ती वारदातों से शहर में दहशत का माहौल है.

मुख्य बातें

  • जिला पुलिस टेक्निकल सेल की मदद से चोरों का जुटा रही सुराग
  • एक करोड़ की चोरी में यूपी व सीतामढ़ी के चोरों की थी संलिप्तता
  • खबड़ा में घर में चोरी करते पकड़े गये पटना के दो शातिर चोर

थानेदार का गोपनीय सूत्र जीरो, टेक्निकल सेल पर है निर्भर

चोरी की घटनाओं में अचानक तेजी से थाने की गश्ती पर सवाल उठ रहा है. साथ ही थानेदार का क्षेत्र में प्रभाव भी कम देखने को मिल रहा है. पहले थानेदारों का अपना गोपनीय सूचना तंत्र हुआ करता था जो अब बिल्कुल फेल हो चुका है. घटना के बाद थानेदार की ज्यादा निर्भरता टेक्निकल सेल पर हो गयी है. कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सीसीटीवी फुटेज, डिजिटल फुट प्रिंट्स के आधार पर हिस्ट्रीशीटर चोरों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन गिरोहों का पूरा नेटवर्क ध्वस्त कर दिया जाएगा. शहर में इस साल की सबसे बड़ी चोरी ट्रैक्टर पार्ट्स कारोबारी के घर हुई. एक करोड़ की ज्वेलरी चोरी में टेक्निकल जांच में खुलासा हुआ कि वारदात को अंजाम देने में सीतामढ़ी के बाजपट्टी व उत्तर प्रदेश के शातिर चोर शामिल थे.

एक रात में सात फ्लैट में मोतिहारी के गिरोह ने की थी चोरी

सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज में पिछले साल एक ही रात में सात घरों में चोरी की वारदात को मोतिहारी के चोर गिरोह ने अंजाम दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश को चिन्हित कर लिया. जब घर पर रेड किया तो वह नेपाल भाग निकला. काफी मशक्कत के बाद भी वह अबतक नहीं पकड़ा गया . शहर में पुरुष के साथ- साथ राजस्थान व यूपी की महिला चोर गिरोह भी सक्रिय है. ये महिला ऑटो में बैठकर सवारी की पर्स, मोबाइल व सोने की चेन भी उड़ा देती है. चार दिन पहले सदर पुलिस ने रामदयालु से राजस्थान की तीन महिला चोर को पकड़ा था. इससे पहले यूपी के गोरखपुर की भी आधा दर्जन महिला चोर पकड़ी गयी थी.

हाइलाइटर

: दीपावली व छठ पर्व के दौरान ढाई करोड़ से अधिक की चोरी
: सबसे ज्यादा अहियापुर, मिठनपुरा व सदर थाना क्षेत्र में वारदात
: पुलिस इक्के- दुक्के मामले का ही कर पायी खुलासा
: रेलवे ट्रैक से सटे मकानों को ज्यादा करते हैं टारगेट
: ठंड के दौरान चोरी की घटना में होती है वृद्धि

क्या कहते हैं अधिकारी

” पड़ोसी राज्य व जिले के चारों की संलिप्तता हाल के दिनों में हुई घटना में मिली है. सभी थानेदारों को लॉज व गेस्ट हाउस में छापेमारी कर वहां रहने वाले लोगों के सत्यापन को कहा गया है. जो भी चोर दूसरे राज्य या जिला के पकड़े जाते हैं, उनकी फोटो सार्वजनिक जगहों पर लगाना, ताकि लोग सतर्क हो जाए. चोरी की घटना रोकने के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है. “

  • कोटा किरण कुमार, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर

Also Read: Bihar News: बिहार में पहली बार एक ही इवीएम से छह पदों का चुनाव, नोटा का नहीं होगा विकल्प