Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में युवा डॉक्टर ने की खुदकुशी, दो नाली बंदूक से खुद को मारी गोली

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले में एक डॉक्टर ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. डॉक्टर का शव घर के तीसरे फ्लोर पर स्थित स्टडी रूम में मिला. मृतक की पहचान डॉक्टर आशुतोष चंद्रा (25) के तौर पर हुई है. घटना काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के जैतपुर स्टेट कॉलोनी की है.

By Rani Thakur | September 6, 2025 10:53 AM

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले में एक डॉक्टर ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. डॉक्टर का शव घर के तीसरे फ्लोर पर स्थित स्टडी रूम में मिला. मृतक की पहचान डॉक्टर आशुतोष चंद्रा (25) के तौर पर हुई है. घटना काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के जैतपुर स्टेट कॉलोनी की है.

हाल ही में पूरी की थी MBBS की पढ़ाई

डॉ. आशुतोष ने हाल ही में MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में अपनी डॉक्टरी सेवाओं की शुरुआत की थी. उनकी इस उपलब्धि से परिवार और दोस्त काफी खुश थे लेकिन इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया. घटना की खबर मिलते ही काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पिता की लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर आशुतोष ने अपने पिता की लाइसेंसी दोनाली राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या की है. शुक्रवार शाम 6 बजे वह अस्पताल से ड्यूटी खत्म कर घर लौटे थे और उसके पास  मां-दादी के साथ बैठकर नाश्ता किया. उसके बाद आशुतोष ने कहा कि वह पढ़ाई करने जा रहे हैं. कमरे में जाकर उन्होंने अंदर से बंद कर लिया. फिर रात 7:30 बजे गोली की आवाज सुनकर परिजन कमरे की ओर भागे. परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा खोलने पर देखा कि शव आधा बिस्तर पर और आधा जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था. उनकी आंखें बाहर निकल आई थीं, जिसे देख बहन बेहोश हो गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है और घटनास्थल से दो नाली बंदूक बरामद की गई है. पुलिस यह जांच कर रही है कि डॉ. आशुतोष ने यह कठोर कदम क्यों उठाया. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद किया गया है, जिससे आत्महत्या के कारणों का सही पता नहीं चल सका है. पुलिस परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि क्या कोई मानसिक दबाव, पारिवारिक समस्या या अन्य कारण इस घटना के पीछे था.

इसे भी पढ़ें: रेल यात्री ध्यान दें! बढ़ाई गई कटिहार-मुंबई सहित इन तीन जोड़ी ट्रेनों की अवधि