बोचहां में साइकिल दुकानदार से मारपीट और लूट, एक आरोपी गिरफ्तार
बोचहां में साइकिल दुकानदार से मारपीट और लूट, एक आरोपी गिरफ्तार
प्रतिनिधि, बोचहां बोचहां थाना क्षेत्र के घरभारा चौक पर एक साइकिल दुकानदार के साथ मारपीट और नगद रुपये लूटने की वारदात सामने आई है. डायल 112 पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया. घायल दुकानदार को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बोचहां भेजा गया, जहां से गंभीर हालत के कारण उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. पीड़ित श्याम बाबू कुमार पराती गांव वार्ड 2 के निवासी राम एकबाल ठाकुर के पुत्र हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपनी साइकिल दुकान पर काम कर रहे थे. तभी घरभारा निवासी दीपक मंडल उर्फ दीपक कुमार और राहुल पासवान दुकान पर पहुंचे और अभद्र गाली-गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर दोनों ने लोहे के रॉड से उनकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान उनके सिर पर प्रहार किया गया. आरोपियों ने हत्या के इरादे से गमछे से उनका गला भी दबाया. शोर-शराबे और आसपास के लोगों के जुटने से उनकी जान बची. इस बीच, आरोपियों ने उनकी जेब से 26,400 रुपये और दुकान के गल्ले से 11,500 रुपये लूट लिए और हत्या की धमकी देकर फरार हो गए. ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक आरोपी दीपक मंडल उर्फ दीपक कुमार को हिरासत में ले लिया. उसे थाने लाया गया. सीएचसी के चिकित्सकों ने श्याम बाबू की गंभीर हालत देखकर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. पीड़ित ने पुलिस में आवेदन देकर अभद्र गाली-गलौज, मारपीट, लूटपाट और हत्या के प्रयास का आरोप लगाते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा. फरार आरोपी राहुल पासवान की तलाश में छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
