राष्ट्रहित में बैंक यूनियन का विरोध प्रदर्शन स्थगित

राष्ट्रहित में बैंक यूनियन का विरोध प्रदर्शन स्थगित

By KUMAR GAURAV | May 7, 2025 9:09 PM

ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न तनाव को लेकर लिया निर्णय कहा, ऐसे हालात में हड़ताल का आह्वान राष्ट्रीय हित में अनुचित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर देश में हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए वर्तमान समय में किसी भी संगठन द्वारा सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन या हड़ताल का आह्वान करना राष्ट्रीय हित में अनुचित संदेश दे सकता है. इसी संवेदनशील स्थिति को ध्यान में रखते हुए बैंक यूनियन ने 8 मई को प्रस्तावित प्रदर्शन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. बैंक यूनियन ने संयुक्त रूप से सर्कुलर जारी कर कहा है कि इस निर्णय से यह स्पष्ट है कि सभी यूनियनें राष्ट्र की स्थिति को समझते हुए अत्यंत उत्तरदायित्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. संगठन इस कठिन समय में राष्ट्रीय एकता सामाजिक समरसता को बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है. यह जानकारी बीपीबीइए के उपमहासचिव पंकज ठाकुर ने दी. बताया कि सभी प्रमुख राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनों से 8 मई व 19 मई को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शनों को स्थगित करने तथा 20 मई 2025 को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी हड़ताल को भी पुनर्विचार के बाद स्थगित करने का अनुरोध किया गया था. इसमें अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय एलआइसी कर्मचारी महासंघ, अखिल भारतीय बैंक अधिकारियों का संघ, बैंक इंप्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, (अखिल भारतीय राष्ट्रीय जीवन बीमा कर्मचारी महासंघ सभी शामिल है. सभी ने देशहित में अपने विरोध प्रदर्शन को फिलहाल स्थगित कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है