रुन्नीसैदपुर में रेल यात्रियों और ग्रामीणों के लिए जागरूकता अभियान
रुन्नीसैदपुर में रेल यात्रियों और ग्रामीणों के लिए जागरूकता अभियान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रविवार को रुन्नीसैदपुर रेलवे स्टेशन पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान चलाया. निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार के निर्देशन में सहायक उप-निरीक्षक राजेंद्र कुमार सिंह और पवन कुमार ठाकुर ने स्थानीय ग्रामीणों और यात्रियों को रेल सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी. अभियान के दौरान लोगों को समझाया गया कि चलती ट्रेनों पर पत्थर फेंकना एक दंडनीय अपराध है, जिससे रेलवे को नुकसान होता है. वहीं, यात्रियों को खतरा हो सकता है. उन्हें रेलवे ट्रैक पार न करने, ओवरब्रिज का उपयोग करने, और अपने पशुओं को ट्रैक से दूर रखने की सलाह दी गई. इसके अलावा, यात्रियों को चलती ट्रेन के पायदान पर खड़े होकर या बैठकर यात्रा न करने की हिदायत दी गई, क्योंकि इससे जान का जोखिम हो सकता है. आरपीएफ ने बिना वजह चेन पुलिंग न करने, ज्वलनशील पदार्थ साथ लेकर यात्रा न करने और रेल संपत्ति की चोरी या नुकसान से बचने के लिए भी जागरूक किया. किसी भी घटना की सूचना तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर देने का अनुरोध किया गया. अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से इन महत्वपूर्ण जानकारियों को अपने आसपास के लोगों तक पहुंचाने की अपील की. यह भी चेतावनी दी गई कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
