अधीक्षक ने किया सदर अस्पताल के ओपीडी का निरीक्षण, मरीजों से पूछा इलाज का हाल
Asked patients about their treatment
मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल स्थित मॉडल अस्पताल का शुक्रवार को अधीक्षक बाबू साहब झा ने निरीक्षण किया. उन्होंने देखा कि मरीजों की भीड़ अधिक थी, जिसके कारण कई लोग पर्ची काटने के लिए लाइन में खड़े थे. अधीक्षक ने ओपीडी के हर विभाग का दौरा कर चिकित्सकों और मरीजों से इलाज की जानकारी ली. उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्या व उपचार की स्थिति जानी. चिकित्सकों को भी कहा कि मरीजों की संख्या ज्यादा है, इसलिए सभी का समय से बेहतर इलाज किया जाए. अधीक्षक ने बताया कि इस मौसम में बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. लेकिन मेंटल, हड्डी और चर्मरोग विभागों में चिकित्सक न मिले तो उन्होंने नाराजगी जताई. अधीक्षक ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और जहां सफाई की कमी देखी, वहां सुधार के निर्देश दिये. उन्होंने ऑपरेशन के हालात की जानकारी ली. इमरजेंसी में इलाज तो हो रहा है, लेकिन जरूरी दवाइयों की कमी पाई गयी. इस पर उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई और दवाइयां जल्द उपलब्ध कराने को कहा. अंत में अधीक्षक ने साफ कहा कि डॉक्टर यदि ड्यूटी पर नहीं आएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
