खबड़ा और चूना भट्टी रोड के मरम्मत की मंजूरी, काफी जर्जर है दोनों सड़कें

Approval for repair of Khabra and Chuna Bhatti Road

By Devesh Kumar | September 18, 2025 8:43 PM

मुजफ्फरपुर नगर निगम की पहल

::: नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनकैप) योजना से दोनों सड़कों की होगी मरम्मत, लगभग 20 लाख रुपये होंगे खर्च

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नेशनल हाइवे यानी खबड़ा मंदिर से गुमटी के बीच जर्जर खबड़ा रोड की मरम्मति जल्द ही होगी. सड़क की जर्जर हालत को देखते हुए नगर निगम ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (एनकैप) स्कीम से इस सड़क की मरम्मत कराने का आदेश दिया है. इसके अलावा वार्ड नंबर 46 के अंतर्गत आने वाले रामबाग चूनाभट्टी रोड का भी मरम्मत कार्य होगा. दोनों पीसीसी सड़क हैं, लेकिन जगह-जगह जर्जर हालत होने के कारण पूरा रोड गड्ढों में तब्दील हो गया है. ऊंच-नीच के कारण इन रास्तों से सुरक्षित चलना मुश्किल हो गया है. सड़क की जर्जर स्थिति होने के कारण धूल भी काफी उड़ता है. इससे एयर पॉल्यूशन की समस्या रहती है. वायु गुणवत्ता सुधारने की दिशा में नगर निगम ने एनकैप स्कीम से इन दोनों सड़कों की मरम्मत कार्य कराने का निर्णय लिया है. स्वीकृत योजनाओं के अनुसार, खबड़ा रोड एनएच-28 पर स्थित खबड़ा मंदिर के सामने से रेलवे क्रॉसिंग नंबर 06 तक पीसीसी रोड की मरम्मत के लिए 13.39 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है. वहीं, वार्ड नंबर 46 में स्थित चूनाभट्टी रोड की मरम्मत के लिए 5.83 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. ओपन टेंडर के माध्यम से दोनों योजनाओं का काम होगा. नगर आयुक्त विक्रम विरकर के अनुसार, इन सड़कों की मरम्मत से क्षेत्र की वायु गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है. क्योंकि, टूटी हुई सड़कों का निर्माण होने से धूल उड़ने की समस्या कम होगी.

मझौलिया रोड की भी काफी खराब है हालत, निर्माण जरूरी

खबड़ा रोड की तरह ही मझौलिया गुमटी से एनएच यानी मझौलिया चौक और मझौलिया गुमटी से एमपी सिन्हा साइंस कॉलेज के सामने तक की जो सड़कें हैं. इसकी भी स्थिति काफी खराब है. दोनों सड़कें गड्डे में तब्दील हो चुकी है, जिसका निर्माण काफी जरूरी है. कारण कि बड़ी संख्या में शहर में इंट्री करने वाले लोग मझौलिया चौक से सीधे लेनिन चौक या फिर यूनिवर्सिटी एलएस कॉलेज के रास्ते कलमबाग चौक की तरफ निकलते हैं. वर्तमान में मझौलिया गुमटी से लेनिन चौक तक नगर निगम एनकैप के तहत सड़क का कालीकरण करा रहा है. इसी योजना से आगे का भी निर्माण करा दिये जाने से लोगों को बड़ी सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है