म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट में दुकान पाने के लिए अब 15 सितंबर तक आवेदन

Apply now till 15 September to get a shop

By Devesh Kumar | September 10, 2025 7:49 PM

::: स्मार्ट सिटी

अभी पुराने आवंटन धारी को ही मिलेगा मौका, अब तक महज 17 पुराने दुकानदार ही कर पाये हैं आवेदन

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

तिलक मैदान रोड स्थित नवनिर्मित म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट में दुकान पाने के लिए अब तक महज 17 पुराने दुकानदार ही आवेदन कर पाये हैं. इस कारण मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी कंपनी ने पुराने आवंटन धारी दुकानदारों के लिए ”म्युनिसिपल शॉपिंग मार्ट” में दोबारा दुकान आवंटन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. शेष बचे पुराने दुकानदार 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिलेगा. पुराने आवंटनधारी दुकानदारों को आवंटन करने के बाद बचे दुकानों को नये लोगों को आवंटित होगा. इसके लिए दोबारा आवेदन की प्रक्रिया की तिथि निकलेगी. पुराने दुकानदार को पुराने आवंटन का लेटर, एग्रीमेंट की मूल प्रति, नगर निगम से प्राप्त ””नो-ड्यूज”” प्रमाण पत्र और अपना पहचान पत्र जमा करना होगा. व्यक्तिगत रूप से कंपनीबाग स्थित स्मार्ट सिटी के ऑफिस में आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ई-मेल के muzaffarpur.ulb@gmail.com के माध्यम से भी भेज सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है