दिल्ली जाने वालों के लिए राहत! आज सप्तक्रांति के पीछे-पीछे चलेगी आनंद विहार स्पेशल ट्रेन
Anand Vihar special train will run behind
यात्रियों की भीड़ नियंत्रित करने के लिए रेलवे का फैसला, सिर्फ एक फेरे के लिए होगा परिचालन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. सोमवार को सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पीछे-पीछे मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए एक स्पेशल ट्रेन (05519) का परिचालन किया जायेगा. यह विशेष ट्रेन सिर्फ एक फेरा लगायेगी और यात्रियों की अतिरिक्त मांग को पूरा करने में मदद करेगी. यह ट्रेन सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन से दोपहर 12 बजे आनंद विहार टर्मिनल के लिए खुलेगी. 10 स्लीपर और 04 सामान्य श्रेणी के कोच के साथ ट्रेन रवाना होगी. इस ट्रेन का प्रमुख ठहराव मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, बापूधाम मोतिहारी, सुगौली, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, मुरादाबाद, आनंद विहार टर्मिनल जायेगी. यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली जाने वाले यात्रियों को एक बड़ी राहत प्रदान करेगी, खासकर उन लोगों को जिन्हें सप्तक्रांति सुपरफास्ट में जगह नहीं मिल पाई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
